REET 2024 में क्या फिर से होंगे 2 पेपर ?

REET 2024 Latest news today – वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली reet 2024 bharti pariksha के लिए सभी अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं, वह अभ्यर्थी जो की REET level 1 एवं REET level 2 की तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए 2 paper को लेकर नवीनतम खबर जारी की गई है, बताया जा रहा है कि अब REET patrata pariksha 2024 के साथ-साथ अलग से कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी, REET 2024 latest news मैं यह दावा किया जा रहा है कि अब परीक्षार्थियों को मात्र केवल एक पेपर देना पड़ेगा और उसे के आधार पर इनका सिलेक्शन हो जाएगा

REET 2024 latest news 8 May 2024

 आज जारी नवीनतम खबर के अनुसार REET level 1 एवं REET level 2 के लिए तैयारी कर रहे हैं सभी काबिल अभ्यर्थियों के लिए Latest khabar यह निकाल कर आ रही है कि लगभग सभी बेड और बीएसटीसी करने वाले लाखों अभ्यर्थी अब ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे और केवल एक परीक्षा देने के लिए उन्हें लंबे इंतजार का सामना नहीं करना पड़ेगा, यह कहा जा रहा है कि अब केवल एक ही परीक्षा के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और सभी अभ्यर्थियों को अस्थाई अपॉइंटमेंट लेटर उपलब्ध करवाई रहेंगे,

REET 2024 Statement by Education Minister

 राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी के द्वारा कहा जा रहा है कि – ” सरकारी शिक्षक बनने के लिए एक ही टेस्ट के फार्मूले को लागू किया जाएगा, रीट लेवल 2 और REET लेवल 1 की तैयारी कर रहे सभी शिक्षकों को लंबे समय का इंतजार करना पड़ता है और एक परीक्षा में सिलेक्शन होने या ना होने की जानकारी का पता उन्हें चार से पांच साल में लगता है, जैसा की वसुंधरा राजे के समय था कि एक पेपर के आधार पर और ग्रेजुएशन की 70:30 फार्मूले पर परसेंटेज को निर्धारित किया जाता था और इसके बाद सिलेक्शन प्रक्रिया काफी आसान थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को और भी आसान बनाया जाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है.

Important Links

REET 2024 Level 1 SyllabusDownload Pdf
REET 2024 Level 2 SyllabusDownload Pdf
Important NewsJoin now