REET 2024: अब भूतपूर्व सैनिक भी बनेगे टीचर, देखें पूरी खबर

REET 2024 Latest News – रीट 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 2024 में आयोजित करवाया जाएगा, इस बार होने वाले रेट शिक्षा भारती में पूर्व सैनिकों को शिक्षा विभाग में शिक्षक बनाने की तैयारी जोरों से की जा रही हैं । शिक्षा विभाग के द्वारा एक विशेष पोस्ट पर काम कर रहे हैं सैनिकों को अब REET Level 1 एवं REET Level 2 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का विकल्प दिया जाएगा, इस पोस्ट में आपको रेखा पर पढ़ सकते हैं

reet 2024 level 1
reet 2024 latest news today

REET 2024 : अब बढ़ सकता है कंपटीशन

 प्रदेश में पूर्व सैनिकों को शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने के लिए प्रावधान तय किया जा रहे हैं, हालांकि इसमें वही लोग शिक्षक बन पाएंगे जिन्होंने प्रोबेशन पीरियड में यूनिट एजुकेशन इंस्ट्रक्टर का काम किया है. इसके साथ-साथ शाहिद वीरांगनाओं और आश्रित परिवारों को शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव पर भी काम किया जा रहा है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया है की योग्यता धारी पूर्व सैनिकों को सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनाया जा सकेगा.

Read also – REET 2024 में क्या फिर से होंगे 2 पेपर ?

REET 2024: क्या बीएसटीसी और b.ed जरूरी नहीं है ?

 उन्होंने बताया कि सभी सैनिक शिक्षक नहीं बन सकते, शिक्षक बनने के लिए बेड और बीएसटीसी होना आवश्यक है. लेकिन पूर्व सैनिकों के पास बीएड की डिग्री नहीं होती इसलिए शिक्षा विभाग में नियुक्ति उन्हें नहीं दी जाती. लेकिन शिक्षा विभाग में मिलिट्री में जो यूनिट एजुकेशन इंस्ट्रक्टर होता है, उसे बेड और बीएसटीसी के बराबर मानने की बात की जा रही है. इससे यह होगा कि Bed और BSTC के लेवल पर यह पोस्ट आ जाएगी और स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका सैनिकों को भी मिलेगा

REET 2024 Level 2 New syllabus Pdf रीट Level 2 का नया सीलबस की पीडीएफ़ हुई जारी

REET 2024 : इस बात पर भी चल रहा है विचार

 शहीदों के परिजनों की तो अनुकंपा नियुक्ति मिलिट्री में भी मिल जाती है, लेकिन जिनका निधन सामान्य रूप से हुआ है उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं है. ऐसे में इन परिवारों को संभल प्रदान करने के लिए विचार किया जा रहा है, हालांकि यह अभी नहीं तय किया जाएगा कि उन्हें शिक्षक बनाया ही जाए.

REET 2024: विधवा महिलाओं का आरक्षण

 आने वाली REET 2024 की भर्ती में विधवा महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था पहले ही सरकार ने तय कर रखी है, इसके साथ-साथ सैनिकों के अगर बात की जाए तो अलग-अलग नौकरियों में भी एक्सीलेरेटर मां को आरक्षण मिलता है, ऐसे में पहले से ही निर्धारित Quota को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति देने के बातें कहीं जा रही है

Important Links

Download Reet 2022 Level 1 Full PDF hereDownload as PDF
Reet 2024 level 1 new syllabus downloadClick here
Join telegram channel nowClick here to join