REET 2024 New Syllabus : राजस्थान में REET भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है। राजस्थान सरकार का कहना है कि जुलाई महीने में REET की घोषणा की जा सकती है। सरकार इसके लिए पूरी तैयारी में है। तृतीय श्रेणी के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि नई सरकार द्वारा REET परीक्षा को बदले हुए पैटर्न पर करवाया जाएगा। पहले की सरकारें हर साल राजस्थान में REET परीक्षा का आयोजन किया करती थीं।
रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा किया जाएगा। पिछली बार भी रीट परीक्षा का आयोजन इसी बोर्ड द्वारा किया गया था। इस बार अनुमानित है कि रीट परीक्षा में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
ये था पुराना पैटर्न
REET परीक्षा का आयोजन प्रत्येक बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा किया जाता है। इस बार भी यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जा सकती है। REET में सफल अभ्यर्थी को अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेना पड़ता है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी प्राप्त होती है।
REET 2024 Level 1 New Syllabus PDF :
REET 2024 के लेवल 1 का नया सिलेबस PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ उपलब्ध है। सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पूराने पैटर्न का ही उपयोग किया गया है। नीचे दीये गए लिंक से ही आप अभी इस नए सिलबस को डाउनलोड जरूर करें
Download REET 2024 Level 1 New pattern Syllabus Pdf
REET 2024 Level 2 New Syllabus PDF :
REET 2024 के लेवल 2 का नया सिलेबस PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ उपलब्ध है। सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पूराने पैटर्न का ही उपयोग किया गया है। नीचे दीये गए लिंक से ही आप अभी इस नए सिलबस को डाउनलोड जरूर करें, Reet level 2 के लिए परीक्षा का आयोजन दो अलग अलग विषयों के लिए किया जाएगा, सामाजिक विज्ञान वालों के लिए भी पाठ्यक्रम पूराने पैटर्न पर ही रहेगा और विज्ञान गणित वाले छात्रों के लिए भी, इन दोनों को आप पीडीएफ़ फॉर्म में जरूर प्राप्त करें।
Download REET 2024 Level 2 Social Science New pattern Syllabus Pdf
Download REET 2024 Level 2 Science Maths New pattern Syllabus Pdf
Important Links
REET 2024 All News Here | Click here |
REET 2024 Official Website | reetbser2024.com |
Join telegram channel | Join now |