Reet 2022 Exam Form News – बीड़ी कल्ला ने कही ये रीट 2022 को लेकर ये बड़ी बात

Reet 2022 exam form News – इस पोस्ट में मैं आपको राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने Reet 2022 को लेकर जो बात कही है उसे बताने वाला हूं, Reet 2022 exam form date कब आएगी, और Reet 2022 exam form कब भरे जाएंगे. फिलहाल इस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. आज शिक्षा मंत्री के द्वारा Reet 2022 के बारे में सवाल पूछे जाने पर, उनके द्वारा निम्न बातें कही गई

Reet 2022 Exam Form News

Reet 2022 Exam form News Today- यहाँ से पढिए

Reet 2022 Meeting – Reet 2022 exam को आयोजित करवाने के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा सोमवार को सचिवालय में reet notification 2022 जारी करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करवाई गई, इस मीटिंग में राजस्थान के शिक्षा मंत्री BD Kalla ने कहा कि – जल्दी ही Reet 2022 bharti notification जारी कर दिया जाएगा. (Reet news today)

इसके साथ उन्होंने कहा कि Reet 2022 के परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र जहां तक संभव हो सकेगा जिला मुख्यालयों और सरकारी भवनों में बनाने की कोशिश की जाएगी.

Reet 2022 syllabus को लेकर उन्होंने कहा कि Reet 2022 शिक्षक भर्ती का पाठ्यक्रम निर्धारित हो गया है, एवं इसे जल्दी से जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि Reet Patrta pariksha 2022 , July 2022 में आयोजित होने वाले हैं, यदि समय पर Reet 2022 syllabus निर्धारित नहीं होता है तो यह समय पर जारी नहीं हो सकता. एवं ऐसी स्थिति में Reet 2022 के समय पर नहीं होने की संभावना बढ़ जाती है. शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल Reet 2022 new syllabus को जारी करने के बाद कहीं गई है. एवं आश्वासन दिया गया है कि समय पर पाठ्यक्रम जारी होने के कारण विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिल पाएगा

रीट परीक्षा आयोजित करवाने के संदर्भ में मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल द्वारा कहा गया कि रेट 2022 के आयोजन के लिए पूर्ण रूप से वे तैयार हैं एवं हर जिले में परीक्षा का आयोजन जिला परीक्षा संचालन समिति करेगी जो कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में काम करेगी इसके साथ ही प्रत्येक जिले में एडीएम को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा परीक्षा पेपर लीक ना हो इस वजह से जिला मुख्यालयों पर ट्रेजरी में ही रीट 2022 के पेपर रखने रहेंगे,

यह संपूर्ण मीटिंग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक कानाराम, समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ रश्मि शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मंत्री सहित विभाग के सभी उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित करवाई गई थी,

Reet 2022 – Important Links

Reet 2022 Exam form कब से भरे जाएंगे ?

अप्रैल महीने में रीट 2022 के फोरम भरे जा सकते हैं ।

रीट 2022 का नया syllabus कब आएगा ?

अगले महीने अप्रैल के पहले सप्ताह में ये रीट 2022 सिलबस आ सकता हैं । जो की official होगा ।

CategoryLinks
Reet 2022 Latest news Read here(29 march 2022)Click here
Reet 2022 Syllabus Click here
Join telegramClick here
subscribe on youtube channelClick here