Rajasthan Current GK Test Series (10 Feb 2024) दीजिए टेस्ट और चेक कीजिए अपना स्कोर

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राजस्थान की सभी मुख्य Vacancy के लिए करंट जीके अनिवार्य कर दिया गया है, राजस्थान में होने वाले प्रत्येक भर्ती जैसे की reet, rpsc 2nd grade, rpsc 1st grade 2022, एवं प्रत्येक vacancy में अंकों का पर अलग-अलग होता है लेकिन राजस्थान जीके के करंट जीके के सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं यहां पर आपको Rajasthan Current GK के लिए टेस्ट सीरीज तैयार की है, जहां पर Rajasthan Current GK test को देखकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं,

यहां से आप अपने टेस्ट को शुरू कर सकते हैं, इस टेस्ट में कुछ प्रश्न दिए गए हैं जिनका जवाब आपको Final Submit करने पर प्राप्त हो जाएगा, इस टेस्ट को देने के बाद आप अपना स्कोर Youtube channel link / instagram account avinashmodireet पर भी दे सकते हैं,

1. बजट की घोषणा 2024 के अनुसार अटल इन्नोवेशन स्टूडियो एवं एक्सीलरेटर्स की स्थापना कहां पर की जाएगी

 
 
 
 

2. प्रदेश के किस वैज्ञानिक को राष्ट्रपति के द्वारा नेशनल यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 
 
 
 

3. बजट की घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत मिलने वाले ₹5000 की राशि को बढ़ाकर कितना किया गया है

 
 
 
 

4. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अस्पताल स्वच्छता रैंकिंग में कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है

 
 
 
 

5. 8 फरवरी 2024 को राजस्थान विधानसभा में वित्तीय वर्ष 202425 का बजट किसने प्रस्तुत किया

 
 
 
 

6. राज्य सरकार के अभियान गांव चलो की शुरुआत कहां से की गई

 
 
 
 

यदि आप विज्ञान के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बोर्ड की किताबों के टेस्ट देना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

क्लास 12 मनोविज्ञान की किताब से सभी पाठों का टेस्ट – चैप्टरवाइज़

सामाजिक विज्ञान के कक्षा 6 से लेकर 10 की किताबों से प्रश्न

विज्ञान के कक्षा 6 से लेकर 10 की किताबों से प्रश्न

यदि आप मनोविज्ञान के टेस्ट के साथ-साथ वीडियोस भी देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल पर हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं वहां पर आपको मनोविज्ञान के टॉपिक वाइज वीडियोस जो कि शिक्षण विधियों के हैं एवं मनोविज्ञान के हैं आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं, यहां पर आप नीचे दी गई लिंक पर जरूर हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें,

Avinash Modi Youtube Channel Link

Important Links

Other Test Linksrpsc.rajasthan.gov.in
Rajasthan Current gk test linksAttempt Test Now
Reet 2022 Test seriesClick here
Join telegram channelClick here to join